Close

न्यूज

Date: December 28, 2021

मेरठ को आज मिलेगा आईटी पार्क का तोहफा

CC

इंतजार की घड़ी खत्म हुई। मेरठ को मंगलवार को आईटी पार्क का तोहफा मिल जाएगा। केंद्रीय कौशल विकास, उद्यमशीलता, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर आज मेरठ में देश के 62वें और प्रदेश के पांचवें आईटी पार्क का उद्घाटन करेंगे।

बाईपास स्थित एमडीए की योजना वेदव्यासपुरी के पास इस आईटी पार्क का उद्घाटन होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर, विधायक डा.सोमेंद्र तोमर, एसटीपीआई के डीजी अरविंद कुमार, केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव भुवनेश कुमार आदि मौजूद रहेंगे।

मेरठ शामिल हो जाएगा डिजिटल सोसाइटी में

आईटी पार्क के उद्घाटन के साथ ही मेरठ देश की डिजिटल सोसाइटी में शामिल हो जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न को आगे बढ़ाते हुए आईटी के समग्र विकास और सशक्त डिजिटल सोसाइटी के बदलाव के तहत ही मेरठ में एसटीपीआई की ओर से आईटी पार्क का निर्माण किया गया है। आईटी पार्क के साथ ही क्षेत्र के एमएसएमई, स्टार्टअप को सॉफ्टवेयर निर्यात को गति प्रदान करेगा। विदेशी निवेश और डिजिटल उत्तर प्रदेश के विज़न को भी पूर्ण करेगा। आईटी पार्क की यह सुविधा युवा तकनीकी-उद्यमियों और स्टार्ट-अप के बीच नए सॉफ्टवेयर उत्पादों को विकसित करने एवं भारत और वैश्विक स्तर पर आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त बनाएगी। यह पहल, क्षेत्र से आईटी निर्यात को बढ़ावा देने और क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद भी करेगा।

नोएडा एसटीपीआई का केंद्र होगा मेरठ

मेरठ का आईटी पार्क एसटीपीआई-नोएडा के अधिकार क्षेत्र के तहत टीयर-2/3 शहरों में 54वां केंद्र है। वैसे यह देश का 62वां और प्रदेश का पांचवां केंद्र है। प्रदेश के आईटी क्षेत्र में अब नवोदित तकनीकी उद्यमियों और नवप्रवर्तकों को उनके अनूठे विचारों को नवीन उत्पादों में बदलने के लिए सशक्त बनाएगा।

25,074 वर्ग फुट में बना है आईटी पार्क

मेरठ का आईटी पार्क कुल 25 हजार 74 वर्ग फुट में तैयार किया गया है। 3,704 वर्ग फुट में 133 सीटों के साथ प्लग-एन-प्ले स्पेस, 2,021 वर्ग फुट में रॉ इन्क्यूबेशन का स्थान है जो कि हाई स्पीड डेटा संचार सुविधाओं से लैस है। कंपनी का दावा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसटीपीआई की रजिस्टर्ड यूनिट्स ने आईटी/ आईटीईएस निर्यात में 4,96,313 करोड़ रुपये का योगदान दिया था, जिसमें उत्तर प्रदेश ने 22,671 करोड़ का योगदान दिया था। वर्तमान में लखनऊ, कानपुर, नोएडा और प्रयागराज में ही आईटी पार्क हैं।

Featured on leading daily as mentioned below :

Live Hindustan |  Jan Man | 

Back to Top